Mallikarjun Kharge प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं?

Will Mallikarjun Kharge attend the consecration ceremony or not?
Mallikarjun Kharge अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां हर तरफ खुशी का माहौल है तो वहीं सियासत के गलियारों में इसके ऊपर तमाम षड़यंत्र रचे जा रहे है। विपक्ष आए दिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge) ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर बयान दिया है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (6 जनवरी) को कह कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर वह बहुत जल्द फैसला करेंगे। खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले कहा था कि समारोह में शामिल होने को लेकर उनके फैसले के बारे में सही समय पर अवगत कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए गठित की पांच स्क्रीनिंग कमेटी
खरगे ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में समारोह के लिए उन्हें भेजे गए निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे निमंत्रण मिला है। प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव, (मंदिर) ट्रस्ट के सचिव के साथ आए थे। उन्होंने मुझे आमंत्रित किया है। मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा।
अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के एक सीएम द्वारा दिए गए बयान पर खरगे ने कहा कि ‘यह व्यक्तिगत आस्था’ के बारे में है। अगर निमंत्रण है, तो आप जा सकते हैं, कोई अन्य भी जा सकता है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की भी उम्मीद है।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK