
Malegaon 2008 Blast Case : मालेगांव ब्लास्ट पर मुंबई की स्पेशल कोर्ट का फैसला आया है. सभी 7 आरोपियों को बरी किया गया है. इसी पर नेताओं के बयान आ रहे हैं. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हिंदू आतंकवाद को देश के ऊपर जबरन थोपने का जो कांग्रेस पार्टी का षड्यंत्र था वह आज ध्वस्त हो गया. मालेगांव ब्लास्ट मामले में जो कोर्ट का फैसला आया है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उसमें कहा गया है कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं था. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले कर्नल पुरोहित पर आरोप लगे. प्रज्ञा ठाकुर पर ब्लास्ट में अपनी मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने का आरोप लगा. उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि उसके बाद वह चल भी नहीं सकती थीं. यह विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस की साजिश थी. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.
इन आरोपियों को किया गया बरी
आपको बता दें कि सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इसमें पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, अजय राहिरकर, सुधाकरधर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी शामिल हैं. अदालत ने कहा कि पंचनामा सही तरीके से नहीं किया गया. घटनास्थल पर बैरिकेडिंग भी नहीं हुई थी. अदालत ने फोरेंसिक रिपोर्ट को सही नहीं माना.
यह भी पढ़ें : खुशबू पटानी ने प्रेमानंद महाराज पर दिए बयान की अफवाहों को बताया झूठा, अनिरुद्ध आचार्य की टिप्पणी पर दी थी प्रतिक्रिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप