
फटाफट पढ़ें
- मुइज्जू ने भारत को सबसे करीबी साझेदार बताया
- ₹5000 करोड़ की मदद को विकास में अहम बताया
- भारत-मालदीव FTA पर काम जारी है
- मदद से बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा
- ‘इंडिया आउट’ के बाद अब रिश्ते सुधर रहे हैं
India Maldives Relations : मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को अपना सबसे करीबी साझेदार बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ₹5000 करोड़ की सहायता को देश की विकास योजनाओं में अहम योगदान बताया.
भारत और मालदीव के रिश्तों में एक नया मोड़ तब आया, जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद भारत को अपनी सबसे करीबी साझेदार देश बताया. कभी ‘इंडिया आउट’ जैसे नारों के साथ सत्ता में आने वाले मुइज्जू अब भारत से मिले रही सहायता की सराहना कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत ने मालदीव को 5,000 करोड़ रुपये की नई क्रेडिट लाइन (आर्थिक सहायता) देने की घोषणा की, जिसे राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के विकास के लिए बेहद अहम बताया है.
भारत-मालदीव FTA पर काम जारी
मीडिया से बातचीत में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बताया कि मालदीव अब भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समझौता से दोनों देशों के व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा. भारत की ओर से मिली 5,000 करोड़ की सहायता का उपयोग मालदीव में अस्पताल, आवास, स्कूल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास में किया जाएगा.
यह सहायता हमारे लिए बहुत जरूरी : मोहम्मद मुइज्जू
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, हमने कई अहम प्रोजेक्ट इसके लिए तय किए हैं. यह सहायता हमारे लिए बहुत जरूरी है, उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, हम प्रधानमंत्री के इस दौरे के लिए बहुत आभारी हैं.
‘इंडिया आउट’ के बाद अब रिश्ते सुधर रहे
गौर करने वाली बात है कि जब मुइज्जू 2023 में सत्ता में आए थे, तब उनका रुख भारत के प्रति काफी सख्त था और ‘इंडिया आउट’ जैसा अभियान भी चलाया गया था. 2024 में उनके कुछ मंत्रियों ने भारत को लेकर तीखे बयान दिए थे. परंपरा के विपरीत मुइज्जू ने अपना पहला दौरा तुर्की और चीन की किया, जबकि आमतौर पर मालदीव के राष्ट्रपति पहले भारत आते हैं, लेकिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मालदीव यात्रा और इसके बाद मुइज्जू का भारत दौरा, दोनों देशों के रिश्तों को फिर से मजबूत करने में अहम साबित हुए.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप