मऊ जिले में बड़ा सड़क हादसा, गड्ढे में फंसकर कार खाई में पलटी, पांच की मौत, दो घायल
मऊ: रविवार की तड़के मऊ में एक दर्दनाक हादसे हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई। दरअसल सुबह परिवार कार से छत्तीसगढ़ से मधुबन मऊ जा रहा था। इस बीच कार गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार पलटने से 4 बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है।
जिस परिवार की इस हादसे में मौत हुई है वह फुलवरिया चौरीचौरा, गोरखपुर का रहने वाले बताए जा रहे है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल भेज कर उनका इलाज कराया जा रहा है। बताते चलें कि गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी महेश (43) अपनी पत्नी ममता (35), पुत्र मयंक (6), दिव्यांश (8), पुत्री तानिया (13) और बहु दीपिका (30) पत्नी दिनेश और उसकी पुत्री माही (8) के साथ कार से शनिवार रात मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हादसा रात 2 बजे के करीब दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास हुआ है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मऊ में दोहरी घाट में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिवार के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है।