MP: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मोरबी जैसा बड़ा हादसा टला

Share

खंडवा: मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में नर्मदा नदी (Narmada River) पर बने झूला पुल का एक तार टूट गया। प्रशासनिक और एनएचडीसी के अफसरों ने झूला पुल पर आवागमन बंद करा दिया है। एहतियात के तौर पर झूला पुल के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। एसडीएम चंदर सिंह के मुताबिक, झूला पुल एनएचडीसी के हवाले है। उनके इंजीनियर ने मौका मुआयना कर लिया है।

महाशिवरात्रि तक झूला पुल ठीक हो जाएगा। यह पुल ब्रह्मपुरी से शिवपुरी को जोड़ता है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इसलिए महाशिवरात्रि पर प्रदेश और देशभर से लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। इस पर्व से ठीक पहले ही तीर्थनगरी के झूला पुल का तार टूट जाने से हड़कंप मच गया। एसडीएम, पुलिस और दूसरे अफसर मौके पर पहुंचे।

सबसे पहले पुल के दोनों गेट बंद कराए गए। एंट्री गेट से झुले का तार टूटा था, तार का करीब आधा हिस्सा टूट कर नदी में गिरा है। वही एनएचडीसी के महाप्रबंधक ने कहा है कि समय-समय पर प्रशासन को झूला पुल की भार क्षमता के अनुसार ही भीड़ के समय प्रवेश का पत्र लिखा गया है।  त्यौहारों के दौरान अत्यधिक भीड़ का दबाव झूला पुल पर चढ़ जाता है।  प्रशासन को सूचित कर भार क्षमता के अनुसार भीड़ को जाम पुल से प्रस्थान करना उचित होगा।  जुआ पुल का जो तार टूटा है, उसकी मरम्मत के बाद ही स्थिरीकरण संभव होगा।  तब तक झूला पुल आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा।

ये भी पढ़े: MP: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हुई बमबाजी, NSUI कर रहा प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *