सीएम मोहन यादव आज उज्जैन में 27 इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण

सीएम मोहन यादव आज उज्जैन में 27 इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण
Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास के स्वर्णिम युग की ओर।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव देश-विदेश में हुए रोड शो और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश को निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बनाने के ठोस परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे
वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया गया।
भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे
सीएम मोहन यादव आज उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा
मुख्यमंत्री 28.1 करोड़ रुपये की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का लोकार्पण भी करेंगे। इन इकाइयों में 1127 करोड़ रुपये का निवेश होगा जिससे 4700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इकाइयां स्थापित की जा रही
औद्योगिक विस्तार में विक्रम उद्योगपुरी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यहां मेसर्स सिग्निफाईआरबीटी कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 100 करोड़ रु. का निवेश किया जाएगा, जिससे 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी कई नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही।
यह भी पढ़ें : डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप