Advertisement

Madhya Pradesh: शपथ ग्रहण के बाद CM मोहन यादव का पहला आदेश, लाउड स्पीकरों पर लगाई रोक

Madhya Pradesh ban on loud speaker at madhya pradesh order by new cm news in hindi
Share

Madhya Pradesh:

Advertisement

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में नए सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण के बाद बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि पथ लेने के तुरंत बाद ही मोहन एक्शन में आ गए और अपनी सरकार का पहला आदेश जारी कर दिया है। CM मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों समेत अन्य जगहों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकरों पर बैन लगा दिया है। 

Advertisement

वैध लाउडस्पीकर के लिए सीमा निर्धारित

वहीं CM ने इस फैसले में जो वैध लाउडस्पीकर हैं, उन्हें भी तय डेसिबल सीमा, और तय समय पर ही संचालित करने की अनुमति दी है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडसप्कीर भी सामने आ सकते हैं। सीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कहा जा रहा है कि धार्मिक एवं अन्य स्थलों पर नियमों के खिलाफ बजने वाले सभी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस आदेश में यह भी कहा जा रहा है कि धर्म गुरुओं से संवाद करने के बाद इस फैसले को प्रदेश के नए सीएम द्वारा लिया गया है।

किन लाउडस्पीकर पर नहीं रहेगा प्रतिबंध

सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले में सीएम के आदेशानुसार उन लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध नहीं रहने वाला है। जो स्पीकर्स नियमित एवं नियंत्रित (अनुमत्य डेसिबेल के) लाउडस्पीकरों के लिए उपयोग हो रहा होगा उनपर प्रतिबंध नहीं रहने वाला है।बता दें कि इस तरह जो लाउडस्पीकर कानून का पालन करते हुए संचालित किए जा रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। 

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/politics/lok-sabha-security-breach-mallikarjun-attacks-on-home-minister-for-lok-sabha-security-breach-news-in-hindi/

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *