Madhya Pradesh: शपथ ग्रहण के बाद CM मोहन यादव का पहला आदेश, लाउड स्पीकरों पर लगाई रोक
Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में नए सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण के बाद बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि पथ लेने के तुरंत बाद ही मोहन एक्शन में आ गए और अपनी सरकार का पहला आदेश जारी कर दिया है। CM मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों समेत अन्य जगहों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकरों पर बैन लगा दिया है।
वैध लाउडस्पीकर के लिए सीमा निर्धारित
वहीं CM ने इस फैसले में जो वैध लाउडस्पीकर हैं, उन्हें भी तय डेसिबल सीमा, और तय समय पर ही संचालित करने की अनुमति दी है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडसप्कीर भी सामने आ सकते हैं। सीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कहा जा रहा है कि धार्मिक एवं अन्य स्थलों पर नियमों के खिलाफ बजने वाले सभी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस आदेश में यह भी कहा जा रहा है कि धर्म गुरुओं से संवाद करने के बाद इस फैसले को प्रदेश के नए सीएम द्वारा लिया गया है।
किन लाउडस्पीकर पर नहीं रहेगा प्रतिबंध
सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले में सीएम के आदेशानुसार उन लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध नहीं रहने वाला है। जो स्पीकर्स नियमित एवं नियंत्रित (अनुमत्य डेसिबेल के) लाउडस्पीकरों के लिए उपयोग हो रहा होगा उनपर प्रतिबंध नहीं रहने वाला है।बता दें कि इस तरह जो लाउडस्पीकर कानून का पालन करते हुए संचालित किए जा रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar