Lucknow Building Collapse : लखनऊ हादसे में मिले शवों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, और कितनो को भरना होगा हादसे का हरजाना ?
Lucknow Building Collapse : लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में शनिवार को गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग के मलबे से देर रात तीन शव निकाले जाने के बाद से यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मलबे के नीचे और कोई न फसा रहे।
आठ लोगों की मौत
लखनऊ में शनिवार की शाम एक तेज बारिश में ढह गई तीन मंजिला बिल्डिंग। यह हादसा तकरीबन शाम 4:45 बजे का है। आबतक इस हादसे में आठ लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मलबे में दबे 28 लोगों को रेस्क्यू के दौरान बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को जिले के ही लोक बंधु अस्पताल और अन्य अस्पतोलों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के शिकार हुए लोगों में से ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे।
हादसे में घायल हुए आकाश सिंह का कहना है कि “बारिश होने के कारण हम सब ग्राउंड फ्लोर पर आ गए थे। हमने देखा कि बिल्डिंग के एक खंबे में दरार आ गई थी। इसके बाद अचानक से पूरी बिल्डिंग हमारे ऊपर गिर गई।”
इस बिल्डिंग का निर्माण तकरीबन चार साल पहले हुआ था। हालांकि इस घटना के समय भी बिल्डिंग में निर्माण का कुछ काम चल रहा था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम और मोटर वर्कशॉप है। पहली मंजिल पर एक मेडिकल गोदाम है। तीसरी मंजिल पर एक कटलरी गोदाम है।
मृतकों की पहचान
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिले शवों की पहचान की जा चुकी है।
रूद्र यादव – आयु 24
अरूण सोनकर – आयु 28
जसप्रीत सिंह साहनी – आयु 41
धीरज गुप्ता – आयु 48
राकेश लखनपाल – आयु 67
राज किशोर – आयु 27
पंकज तिवारी – आयु 40
जगरूप सिंह – आयु 35
यह भी पढ़ें : http://Laughing Buddha : घर में क्यों रखते हैं लाफिंग बुद्धा, जानें क्या हैं इसके फायदे ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप