बिहार में सात चरणों में होगा मतदान, जानें कब कहां पड़ेंगे वोट

Loksabha Election in Bihar
Loksabha Election in Bihar: पूरे देश में लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा के सात चरणों में होंगे। इसी क्रम में बिहार में भी 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा। बिहार में कुल 7,64,33,329 वोटर हैं।
देश में कितनी सीटों पर कब मतदान
- पहला चरण : 19 अप्रैल (102 सीट)
- दूसरा चरण : 26 अप्रैल (89 सीट)
- तीसरा चरण : 07 मई (94 सीट)
- चौथा चरण : 13 मई (96 सीट)
- पांचवा चरण : 20 मई (49 सीट)
- छठा चरण : 25 मई (56 सीट)
- सातवां चरण : 01 जून (57 सीट)
- मतगणना : चार जून
पहला चरण
औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई
दूसरा चरण
किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
तीसरा चरण
झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया
चौथा चरण
दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
पांचवां चरण
सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण, हाजीपुर
छठा चरण
वाल्मिकी नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज
सातवां चरण
नालंदा, पटनासाहिब, पाटिलीपुत्र, आरा, बक्सर, साराराम, काराकाट, जहानाबाद
लोकसभा चुनावों के सातों चरण का पूरा कार्यक्रम
पहला चरण
- नोटिफिकेशन 20 मार्च
- नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च
- नामांकन की स्क्रूटनी 28 मार्च
- नामांकन वापसी 30 मार्च
- मतदान 19 अप्रैल
दूसरा चरण
- नोटिफिकेशन 28 मार्च
- नामांकन की अंतिम तारीख 4 अप्रैल
- नामांकन की स्क्रूटनी 5 अप्रैल
- नामांकन वापसी 8 अप्रैल
- मतदान 26 अप्रैल
तीसरा चरण
- नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
- नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल
- नामांकन की स्क्रूटनी 20 अप्रैल
- नामांकन वापसी 22 अप्रैल
- मतदान 7 मई
चौथा चरण
- नोटिफिकेशन 18 अप्रैल
- नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल
- नामांकन की स्क्रूटनी 26 अप्रैल
- नामांकन वापसी 29 अप्रैल
- मतदान 13 मई
पांचवा चरण
- नोटिफिकेशन 26 अप्रैल
- नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई
- नामांकन की स्क्रूटनी 4 मई
- नामांकन वापसी 6 मई
- मतदान 20 मई
छठा चरण
- नोटिफिकेशन 29 अप्रैल
- नामांकन की अंतिम तारीख 6 मई
- नामांकन की स्क्रूटनी 7 मई
- नामांकन वापसी 9 मई
- मतदान 25 मई
सातवां चरण
- नोटिफिकेशन 7 मई
- नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई
- नामांकन की स्क्रूटनी 15 मई
- नामांकन वापसी 17 मई
- मतदान 1 जून
9.26 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
बिहार में वोटरों की संख्या 7,64,33,329 है। इनमें से पुरुष मतदाता चार करोड़ 29 हजार 136 और महिला मतदाता संख्या तीन करोड़ 64 लाख एक हजार 903 हैं। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 2,290 है। महिला पुरुष का औसत अनुपात 909 हो गया है। इस बार बिहार में 9.26 लाख मतदाता (18-19 आयु वर्ग के बीच) पहली बार वोट डालेंगे।
यह भी पढ़ें: PC Of Election Commission: हम आपकी अंगुली पर स्याही लगाने को तैयार हैं- मुख्य चुनाव आयुक्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।