Lok Sabha : ‘इस ऐतिहासिक विजय…’,लोकसभा स्पीकर ने सदन की तरफ से टीम इंडिया को दी बधाई

Lok Sabha : टीम इंडिया t20 विश्व कप चैंपियन बन गई है। ऐसे में देशभर में टीम इंडिया को बधाई दी जा रही है। इसी कड़ी में संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर ने सदन की तरफ से टीम इंडिया को बधाई दी। स्पीकर ने कहा कि मैं अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से भारतीय क्रिकट टीम और इसके कप्तान श्री रोहित शर्मा जी को बधाई देता हूं।
ओम बिरला ने कहा कि इस ऐतिहासिक विजय से पूरे देश में उत्साह और उमंग का संचार हुआ है। इस विजय से हमारे सभी युवाओं और सभी खिलाड़ियों को निसंदेह प्ररेणा मिलेगी। मैं अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से भारतीय क्रिकट टीम और इसके कप्तान श्री रोहित शर्मा जी को बधाई देता हूं। यह सभा क्रिकेट टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है।
टी 20 विश्व कप चैंपियन
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप चैंपियन बन गई है। इस विश्व कप में हर खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही गेंदबाजी की भी तारीफ की जा रही है। इस विश्व कप के फाइनल मैच में हार्दिक पाड्या और बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया। लास्ट ओवर में सूर्यकुमार यादव के कैच की भी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें : Lucknow: बाढ़ के समय जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, अलर्ट मोड में रहें सभी जिले: CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप