Lok Sabha Election: कल भदोही में दहाड़ेंगे PM मोदी, जनसभा को लेकर तैयारियां तेज
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार 16 मई को यूपी के भदोही जाएंगे. जहां पर वह ऊंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिले में जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. जनसभा स्थल पर हेलीपैड और टेंट लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिन रात एक करके कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं.
पीएम मोदी कल भरेंगे चुनावी हुंकार
मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी गरूवार को दोपहर करीब 2 बजे भदोही जिले के ऊंज में पहुंचेंगे. जहां पर वह बीजेपी उम्मीदवार डॉ. विनोद कुमार बिन्द के समर्थन में चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगें। जनसभा स्थल भदोही प्रयागराज बॉर्डर पर आयोजित होने के कारण माना जा रहा है की प्रधानमंत्री भदोही के साथ फूलपुर और प्रयागराज, मिर्जापुर सहित अन्य आस पास की लोकसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं पीएम मोदी के जनसभा को लेकर जोरो शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. पीएम की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त रहेंगें। हेलीकॉप्टर के जरिये भी निगहबानी की जा रही है। पीएम के साथ कई अन्य बीजेपी नेता भी रैली में शामिल रहेंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भदोही सीट से आसपास की सीटों के मतदाताओं को भी साधने का प्रयास करेंगें। भदोही सीट पर इंडिया गठबंधन तृणमूल कांग्रेस से प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी से बीजेपी की सीधी टक्कर मानी जा रही है। वहीं बसपा से हरिशंकर उर्फ दादा चौहान इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। आगामी 25 मई को छठवें चरण में इस सीट के लिए वोट डाले जायेंगें। कुल 20 लाख मतदाता लोकसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में शामिल हैं। और कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: CM योगी की आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां, लखनऊ समेत इन चार जिलों में भरेंगे चुनावी हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप