अमरोहा की रैली में PM मोदी ने बांधे CM योगी की तारीफों के पुल
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अमरोहा में विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीते सात साल में प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने भरोसा भी जताया कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत का रिकॉर्ड इसबार योगी जी के नेतृत्व में टूट जाएगा। उन्होंने सीएम योगी के सुशासन, कानून व्यवस्था और विकास के आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जताई। वहीं प्रधानमंत्री के मुख से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर तारीफ पर योगी-योगी के नारे गूंजते रहे।
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने यूपी को अपराधमुक्त बनाने के लिए सीएम योगी के परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी के कितने ही मोहल्लों में ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाने पड़ते थे। योगी जी ने ऐसे अपराधियों से मुक्ति दिलाई है। हमें दोबारा किसी कीमत पर उन ताकतों को मजबूत नहीं होने देना है।
Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने कहा कि यहां सात साल से योगी जी की सरकार है। उन्होंने यूपी में दिखा दिया है कि गवर्नेंस, कानून व्यवस्था और विकास क्या होता है। योगी जी के नेतृत्व में 2014 और 2019 दोनों का रिकॉर्ड टूटेगा। योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रहे हैं। जिन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार देखी है वो योगी जी के कार्यकाल को देख लें। 2024 का चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। ये भारत के भाग्य को सुनिश्चित करेगा।
ये भी पढ़ें: निर्वाचन ड्यूटी पर जाने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को किया जाएगा अग्रिम भुगतान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप