Election 2024: देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर वाराणसी से लड़ेंगी चुनाव, मोदी सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान

Election 2024: देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर वाराणसी से लड़ेंगी चुनाव
Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी चुनाव लड़ेंगी. अखिल भारत हिंदू महासभा ने हेमांगी सखी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया है. हिमांगी सखी 12 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी और बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी.
हेमांगी सखी वाराणसी से लड़ेगी चुनाव
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी चुनाव लड़ेंगी. अखिल भारत हिंदू महासभा ने हेमांगी सखी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने का कारण बताते हुए कहा कि आज पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है. उनके लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है. किन्नर समाज लोकसभा व विधानसभा में अपनी बात कैसे रखेगा? उनका नेतृत्व कौन करेगा? उनके हित के लिए ही मैंने धर्म से राजनीति की ओर कदम बढ़ाया है. हेमांगी सखी ने कहा कि हम पीएम मोदी के विरोध में नहीं हैं, उन्होंने भी धर्म का काम किया है. हमारी कोशिश बस इतनी है कि हमारी बात सरकार तक पहुंचे. इसीलिए वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
अर्द्धनारीश्वर को भूल गई सरकार- हिमांगी सखी
महामंडलेश्वर ने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. हम इसकी सराहना करते हैं, बेटियां जगतजननी का स्वरूप हैं लेकिन सरकार अर्द्धनारीश्वर को भूल गई. यह नारा हम भी सुनना चाहते हैं, वह दिन कब आएगा? केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर पोर्टल जारी कर दिया लेकिन क्या किन्नरों को इसके बारे में पता है. जो सड़क पर भीख मांग रहे हैं, उनको पता ही नहीं है कि उनके लिए कोई पोर्टल भी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार ने पोर्टल लॉन्च किया तो इसका प्रचार क्यों नहीं किया ? किन्रर बोर्ड बनाने से कुछ नहीं होता है. सरकार को किन्नर समाज के लिए सीट आरक्षित करनी पड़ेगी, तब जाकर स्थितियां बदलेंगी.
ये भी पढ़ें- Election 2024: राहुल गांधी आज एमपी में करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद, मंडला-शहडोल में होगी जनसभा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप