सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से दाखिल किया नामांकन, भाजपा के सुब्रत पाठक से मुकाबला
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया कर दिया।
सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन दाखिल किया
Lok Sabha Election 2024: कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
Lok Sabha Election 2024: सपा ने अभी दो दिन पहले ही कन्नौज लोकसभा सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था जो कि अखिलेश के भतीजे हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से ठीक पहले भतीजे तेज प्रताप का टिकट काटकर अखिलेश स्वयं मैदान में उतर गए।
13 मई को होगी वोटिंग
इससे पहले तीन बार अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। अखिलेश यादव गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे कन्नौज सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव के नामांकन के दौरान पूरा सैफई परिवार कन्नौज में जुटेगा। अखिलेश यादव के साथ पत्नी और मैनपुरी से निवर्तमान सांसद डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। कन्नौज, इटावा, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, खीरी, धौराहरा, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, अकबरपुर और बहराईच में नामांकन का आज आखिरी दिन होगा। इन सीटों पर वोटिंग 13 मई को होनी है।
सुब्रत पाठक बनाम अखिलेश यादव
कन्नौज लोकसभा सीट पर पहले सपा की तरफ से अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया था. लेकिन कार्यकर्ताओं के फीडबैक और तेज प्रताप की संभावित हार को देखते हुए अखिलेश ने खुद मैदान में उतरने का निर्णय लिया। अब उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से होगा। अखिलेश यादव के मैदान में उतरने से सपा कार्यकर्ताओं में अलग ही तरह का जोश देखने को मिल रहा है। अखिलेश यादव के नॉमिनेशन के लिए पूरे यादव परिवार के साथ ही सपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UAV Crashes in Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, वायु सेना का UAV विमान हुआ क्रैश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप