Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सेल्फी लेने का दिखा गजब का क्रेज

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को टिहरी लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के समर्थन में गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं मातृ शक्ति द्वारा मुख्यमंत्री का बुरांश के फूलों से बनी माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में रोड शो किया। रैली स्थल पर एकत्रित मातृशक्ति के मध्य से जब मुख्यमंत्री धामी गुजरे तो स्थानीय महिलाओं में उनके साथ सेल्फी लेने का क्रेज इतना दिखा कि वह बोल पड़ी “भैजी हमारा दगड़ी भी सेल्फी ली ल्यावा” मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय महिलाओं के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके साथ सेल्फी ली।

पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज सुबेर भटवाड़ी, उत्तरकाशी मॅ आयोजित जनसभा मॅ जाण बगत, रैथल गौं मॅ, गौं वालों कु उत्साह अर् प्रेमन मितै ऊं दगड़ी रोक्याली। सबु दगड़ी तैं मिलीक मैण आशीर्वाद लिनी। हमरी माँ-बैण्यों मॅ जु उत्साह देखणकु मिली,तै बिटी उंकी खुशी कु अंदाजु लगे सकदां। उंका बीच मॅ जैकर यणी खुशी कु एहसास ह्वे, जणु एक भुला तैं अपणी बैण्यू दगड़ी मिलिक होंदु। उन्होने कहा कि आज भटवाड़ी में आयोजित जनसभा में जाने के दौरान रैथल गांव में गांववासियों के अपार उत्साह और प्रेम ने मुझे उनके पास रोक लिया।

यह भी पढ़ें: Delhi HC: शेफ कुणाल कपूर की तलाक अर्जी को दिल्ली HC ने दी मंजूरी, कोर्ट ने भी माना पत्‍नी करती थी ‘क्रूरता’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *