Lok Sabha Election 2024: सपा को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक जय चौबे समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन

Lok Sabha Election 2024: सपा को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक जय चौबे समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के पूर्व विधायक जय चौबे समेत कई दिग्गज नेताओं ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पूर्व विधायक जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा, प्रधान कौशल चौधरी समेत कई नेताओं ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ कार्यालय में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, आज पू्र्व विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है. आप सभी नेताओं का स्वागत है. ब्लॉक लेवल के नेता भी शामिल हुए हैं. जिनके पास बड़ी जिम्मेदारी है. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा जनता तक पहुंच बना रही है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने UP में गिनाई सरकार की उपलब्धि, कासगंज में जनसभा को किया सम्बोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप