Liquor policy case: बीजेपी का सवाल, कब इस्तिफा देंगे केजरीवाल?
Liquor policy case: बुधवार को भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति ‘घोटाले’ का सरगना बताया। भारतीय जनता पार्टी ने पूछा कि उनके दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद अब मुख्यमंत्री इस्तीफा कब देंगे।
भाजपा ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया के इस्तीफे को भी संविधान के साथ खिलवाड़ करार दिया। केजरीवाल के PA पर चार मोबाइल फोन नष्ट कर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पूछा कि क्या घोटाले के तार केजरीवाल से जुड़े हैं।
भाटिया ने कहा कि 2021 में मंत्रियों के समूह (GoM) के गठन का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। इसकी अध्यक्षता केजरीवाल ने की थी। भाटिया ने केजरीवाल और उनके एक अन्य मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, “यह साबित करता है कि आबकारी नीति घोटाले का मास्टरमाइंड खुद केजरीवाल है।”
भाटिया ने कहा, “जीओएम के तीन मंत्रियों में से दो मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले ही पद छोड़ चुके हैं। तीसरे मंत्री कैलाश गहलोत कब इस्तीफा देंगे।”
भाटिया ने यह भी कहा कि सिर्फ ‘प्यादों’ से इस्तीफा दिलाने से काम नहीं चलेगा। भाटिया ने कहा, “जांच एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”