Advertisement

सर्दियों में बेजान-रूखी त्वचा को बनाना चाहते हैं सुंदर, इन नुस्खों को करें फॉलो

Share
Advertisement

सर्दियों का मौसम जब भी शुरू होता है स्किन के लिए सबसे ज्यादा आफत लेकर आता है सर्द हवाएं त्वचा को रूखा और बेजान बना देती हैं और चेहरे की सुंदरता को डल कर देती हैं और आप उसे वापस लाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जिसके लिए काफी पैसे भी खर्च करती हैं लेकिन इसके बावजूद भी अप मनचाहे रिजल्ट्स नहीं मिल पाते हैं लेकिन आज हम आपको पुराने दादी-नानी के कुछ नुस्खें बताएंगे ये नुस्खें भले ही पुराने हों लेकिन काफी फायदेमंद होंगे और इन नेचुरेल टिप्स से आपकी स्किन पर कोई साइड इफ्केट भी नहीं होंगे और सर्दियों में भी आपकी स्किन एकदम ग्लो करेगी।

Advertisement

ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स

सरसों बीज और नींबू के रस से बनायें फेस पैक से खिल उठेगी आपके चेहरे की चमक

सरसों के बीज और नींबू के रस से फेस पैक बनाने और इसको स्किन पर लगाने से आपका चेहरा खिल उठेगा। फेस पैक बनाने के लिए आप मस्टर्ड सीड्स को पीस कर बारीक पाउडर बना लें। इसके बाद इस पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। इस पेस्ट को स्मूद करने के लिए इसमें कुछ चम्मच पानी भी मिला लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को फेस और गर्दन पर अप्लाई करें इसके बाद बीस मिनट तक लगा रहने दें। फिर इस पेस्ट को पानी से साफ कर लें।

सरसों बीज और दही फेस पैक

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाती है। इससे झुर्रियों और एजिंग की समस्या कम होती है। लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। पिंपल्स और डार्क सर्कल की समस्या भी चेहरे पर दही लगाने से कम होती है। सरसों के बीज और दही फेस पैक बनाने के लिए तीन चम्मच सरसों के बीज लें और इसको बारीक पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर में एक चम्मच दही मिला कर दोनों को फेंट ले और गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पेस्ट को हल्का सूखने तक लगा रहने दें इसके बाद स्क्रब करते हुए इसको चेहरे से हटा दें। फिर इसके पांच मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।

सरसों बीज और बेसन फेस पैक

सरसों के बीज और बेसन फेस पैक बनाने के लिए आप दो-तीन चम्मच सरसों के बीज को पीस कर बारीक पाउडर बना लें। इस पाउडर में दो चम्मच बेसन मिक्स करें और दो चम्मच दूध मिक्स कर के गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें इसके बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। आपकी स्किन अच्छी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *