Ajab Gajab: इंसान के सिर पर उगे सींग, डाक्टर भी देख हुए परेशान, देखें ये तस्वीर

जब भी कोई हम किसी को अजीबो-गरीब हरकत करते या जिसके बारे में हमने पहले सुना या देखा नहीं करते हुए देखते हैं। तो हम सभी के मुंह से एक ही वाक्य निकलता है ‘तुम्हारे सिर पर सींग लगे है क्या?’ तो अब तक तो आप सिर्फ ऐसा कहते थे, लेकिन जरा सोचिए ऐसा सच में हो जाए तो… ऐसा हमारा देश आश्चर्यों से भरा पड़ा है।
आए दिन कोई न कोई अचरज भरी खबर सुनने या देखने को मिलती है। आज ‘अजब-गजब’ की इसी सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी ही अचरज भरी खबर> अजब-गजब में आज हम आपको ऐसे की कुछ मामलों के बारे में बता रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि ये मामले मध्य प्रदेश से ही सामने आए हैं।
महिला के सिर पर उग आए दो सींग
यह मामला हाल ही का है, जहां मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक 60 साल की महिला के सिर पर सींगनुमा दो उभार निकल रहे हैं. ये उभार सींग की तरह ही कठोर हैं। महिला के सिर में जहां ये सींग निकल रहे हैं, सिर के उतनी जगह के बाल गायब हो गए. महिला के मुताबिक सींग जैसे कठोर इन उभार के कारण सिर में काफी दर्द भी होता है। वह बीते 3 वर्षों से इससे परेशान हैं।