Lifestyle: सर्दियों में भी स्टाइल से नहीं करना पड़ेगा समझौता पहने ये कपड़े

Share

सर्दियों का मौसम आ गया है। आम तौर पर ऐसे मौसम  से बीमारियों  से बचने के लिए भारी भरकम कपड़े पहनने पड़ते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर  कैसे आप इस मौसम में भी अपने फैशन को बरकरार रख सकेंगे जिससे आप ठंड से भी बच सकेंगे और अपना स्टाईल भी मेंनटेन कर सकेंगे।

श्रग पहनें

आप अगर अभी भी टीशर्ट पहन रहे हैं, तो इसके ऊपर श्रग जरूर पहनें। इससे आप ठंड से भी बचे रहेंगे और आप काफी स्टाइलिश भी नजर आएंगे। आपको अगर दोपहर के वक्त ज्यादा गर्मी लगे, तो आप श्रग उतारकर रख भी सकते हैं। दरअसल होता ये है कि ये रखरखाव में भी हल्का होता है।  

डेनिम जैकेट

बदलते दौर में डेनिम जैकेट मार्केट में सस्ते रेट में भी मिल जाती हैं, और अगर दिल्ली के आसपास रहते हैं तो आपके लिए और  भी बेहतर है। डेनिम जैकेट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। ऐसे में आपको डेनिम जैकेट जरूर पहननी चाहिए। डेनिम जैकेट किसी भी कपड़ों के साथ फिट बैठ जाती है। आप इसे कुर्ती के ऊपर भी पहन सकते हैं।

स्टॉल

आपको अगर कानों में ज्यादा ठंड लगती है, तो आप स्टॉल भी कैरी कर सकते हैं। आप किसी भी टॉप या ड्रेस के ऊपर स्टॉल ले सकते हैं। आपको फ्लोरल प्रिंट के स्टॉल कैरी करने चाहिए। यह काफी अच्छे लगते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *