Dehri: रिहायशी इलाके में तेंदुए की दहशत, रेस्क्यू ऑपरेशन असफल

Leopard in Dehri
Leopard in Dehri: रोहतास जिले के डेहरी शहर के रिहायशी इलाके में देर शाम एक तेंदुआ घुस गया। तेदुएं की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम तेंदुए का रेस्क्यू करने में जुटी है। अभी भी तेंदुआ वन विभाग की पहुंच से दूर है। ऐसे में पूरे इलाके में सतर्कता बरतने का ऐलान करा दिया गया है।
जगजीवन कॉलेज के समीप का मामला
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जंगल से निकलकर एक तेदुंआ रिहायशी इलाके में आ गया। शहर के एक मोहल्ले में तेंदुए की ख़बर से अफरा तफऱी मच गई। लोग अपने अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। मामला जगजीवन कॉलेज के समीप एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। इससे सभी मोहल्लेवासी डरे-सहमे रहे। बताया जाता है कि जंगल के इलाके से किसी तरह यह तेंदुआ मोहल्ले की ही रिटायर्ड शिक्षिका शशि प्रभा के घर में घुस गया। इसी बीच घर के लोगों ने किसी तरह तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया।
शोर सुन घरों से बाहर निकले लोग
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ को रेस्कयू करने के प्रयास में जुटे हैं। स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल कायम है और सभी लोग तेंदुआ के आने से अचंभित भी हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि ठंड के कारण सभी लोग घरों में थे। तभी मोहल्ले में तेंदुआ आया-तेंदुआ आया का शोर मचा तो हम लोग घर से बाहर निकले। स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
इंजेक्शन फेल होने से असफल हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
जिले के डेहरी में फॉरेस्ट ऑफिसर अमित कुमार के मौजूदगी में तेंदुआ रेस्क्यू किया जा रहा था। लेकिन इंजेक्शन फेल होने से रेस्क्यू असफल रहा। तेंदुआ रात में ही भाग निकला और अंधेरा होने के कारण अब तक तेंदुआ वन विभाग के पकड़ से बाहर है। हालांकि वन विभाग की चार रेस्क्यू टीम अभी भी तेंदुए को खोजने में जुटी हैं। वन विभाग ने अपील की है कि लोग घर से बाहर निकलते हुए सतर्कता बरतें।
सावधानी बरतने के लिए किया जा रहा सतर्क
ध्वनि यंत्र से भी अपील की जा रही है। रात एवं सुबह के समय अकेले न निकलें। बच्चों और बूढ़े लोगो का विशेष ध्यान दिया जाए। लोगो से अपील है कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। वन विभाग द्वारा रेस्क्यू का प्रयत्न लगातार किया जा रहा है।
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: नौ घंटे पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से बाहर निकले तेजस्वी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”