क्या दाऊद इब्राहिम बनना चाहता है बिश्नोई ?

Lawrence Bishnoi Gang

Lawrence Bishnoi Gang

Share

Lawrence Bishnoi Gang : आज सुबह से आप एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में देख ही रहे है। शनिवार रात गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच चल ही रही थी। इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले काफी समय से देश भर में संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर NIA लगातार कार्रवाई कर रही है। NIA ने गैंगस्टर्स के खिलाफ टेरर केस में चार्जशीट दाखिल की जिसमें कई खुलासे किए गए है। NIA ने लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को दाऊद इब्राहिम की राह पर बताया।

दाऊद की राह पर बिश्नोई

NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया कि लॉरेंस दाऊद इब्राहिम की तरह छोटे-मोटे क्राइम से ही अपने नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रहा है। 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने भी ऐसे ही छोटे-मोटे क्राइम से अपने नेटवर्क को ऊंचाइयों पहुंचाया था। दाऊद इब्राहिम ड्रग तस्करी, टारगेट कीलिंग, वसूली रैकेट जैसे मामलों में शामिल रहता था और बाद में दाऊद ने ‘डी कंपनी’ को बनाया और ठीक उसी तरह लॉरेंस बिश्नोई भी उसी राह पर है। लॉरेंस ने भी छोटे-मोटे क्राइम से अपना गैंग बना लिया।

अब हाल ये है कि उत्तर भारत में लॉरेंस बिश्नोई का कब्जा है। NIA के अनुसार बिश्नोई गैंग के पास 700 शूटर्स है इनमें से 300 तो सिर्फ पंजाब में है। अगर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करने की बात की जाए तो अलग अलग शहर में अलग अलग लोग देखते है मगर लॉरेंस बिश्नोई खुद साबरमती जेल से इन सभी को हैंडल करता है। आपको बता दें बिश्नोई गैंग अब सिर्फ पंजाब तक ही नहीं सीमित रहा बल्कि धीरे धीरे एक बड़ा गैंग बन चुका है। जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली जैसे तमाम शहरों में फैल चुका है। इतना ही नहीं बिश्नोई गैंग की पकड़ विदेशों तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े : इंडी गठबंधन में चुनाव लड़ा जाता तो निश्चित तौर पर हरियाणा में बदलती सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *