Budget Session 2023 का आखिरी दिन आज, ‘तिरंगा मार्च’ निकालेगा विपक्ष
Budget Session 2023: गुरुवार को अडानी-हिंडनबर्ग विवाद की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की जांच की मांग को लेकर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सांसद संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकालेंगे। आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र गुरुवार को समाप्त होने वाला है। गौरतलब है कि मार्च के खत्म होने के बाद कांस्टीट्यूशन क्लब में पार्टियों के फ्लोर नेता एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट सत्र के दौरान बार-बार दोनों सदन स्थगित हुए। इस बीच अवकाश के बाद राज्यसभा और लोकसभा की बैठक हुई, जिस कारण से संसद ठीक से काम नहीं कर सकी। साथ ही वित्त विधेयक भी बिना किसी चर्चा के पास कर दिया गया।
आपको बता दें कि सत्ता और विपक्ष दोनों में तकरार जारी है। एक ओर अडानी समूह पर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष जेपीसी की स्थापना की मांग कर रहा है, वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ब्रिटेन यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी टिप्पणी के लिए माफी की मांग कर रही है। इस सियासी जंग के कारण बुधवार को भी सदन ठीक से नहीं चल सका।
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भाजपा सांसद संसद को बाधित कर रहे थे और राज्यसभा ने “इस सत्र में प्रतिदिन औसतन 20 मिनट कार्य किया (ऑस्कर विजेताओं को बधाई देने में लगने वाले समय को छोड़कर)”, उन्होंने ये दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार “घोटाले, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, एजेंसियों का दुरुपयोग पर चर्चा से दूर भागना चाहती है”