Land Registry: कई जगह बन रहे बाईपास, ‘महंगी जमीनों का सरकार सस्ती दर पर कर रही अधिग्रहण’
Land Registry: प्रयागराज में आज मुंडेरा मंडी में आयोजित होने जा रही किसान मजदूर महापंचायत में शामिल होने आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है।
राकेश टिकैत ने कहा कि कई जगह बाईपास बन रहे है, किसानों की ज़मीन अधिग्रहण करने के बाद उनको उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। महंगी ज़मीनें सरकार सस्ती दर पर अधिग्रहण कर रही है।
राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे प्रदेश में सर्किल रेट नहीं बढ़ाया जा रहा है, जबकि भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के तहत सर्किल रेट का चार गुना रेट दिए जाने का प्रावधान है। किसानों की ज़मीन अधिग्रहण करने में धांधली की जा रही है। किसान के खेत में बिजली के मीटर लगाए जा रहे है। किसानों की कई समस्याएं है।
यह भी पढ़ें : Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने जमीन मुआवजे से संबंधित घोटाले में श्री मुक्तसर साहिब के एडीसी सुरिंदर ढिल्लों को किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप