लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ सफल, दोनों स्वस्थ, तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। वहीं सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया है। वहीं राजद सुप्रीमो का पूरा परिवार ऑपरेशन थिएटर के बाहर ऑपरेशन की सफलता और उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा था। वहीं बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी साझा की है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार उनका ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला है। जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है।
पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2022
डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। 🙏🙏 pic.twitter.com/JR4f3XRCn2
बेटी ने पिता को दिया किडनी
लालू यादव की सेहत को लेकर सभी प्रशंसक काफी परेशान नजर आ रहे है। बता दें सिंगापुर के समय अनुसार सोमवार की सुबह करीब 9 बजे किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। फिलहाल ये बताया जा रहा है कि लालू के साथ ही उनकी बेटी रोहिणी दोनों ही स्वस्थ है। बता दें ऑपरेशन थियेटर के बाहर बिहार की पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी बेसब्री से ऑपरेशन के कामयाब होने का इंतजार कर रहे थे।