लखीमपुर कांड: लैब रिपोर्ट में खुलासा, आशीष मिश्रा के असलाह से हुई थी फायरिंग
डिजिटल डेस्क: लखीमपुर हत्याकांड मामले में नया खुलासा सामने आया है। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मामले से जुड़े जिन साक्ष्यों को जांच के लिए भेजा गया था उनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि आशीष मिश्रा के असलाह से ही फायरिंग की गई थी। रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि भगदड़ के दौरान आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की रिवॉल्वर और उसके दोस्त अंकित दास की रिपीटर गन व पिस्टल से फायरिंग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार
बता दें बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि केस के स्टेटस रिपोर्ट में कुछ भी नया नही है। कोर्ट ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार के द्वारा बनाई जाने वाली न्यायिक आयोग पर भरोसा नही है। पीठ ने कहा कि घटना की जांच के लिए किसी दूसरे राज्य के हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज को शामिल किया जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने राज्य सरकार से कुल पांच सवाल पूछे थे।
कोर्ट के 5 सवाल
- मोबाइल टावर से मोबाइल डेटा का क्या हुआ?
- बाकी आरोपियों के मोबाइल का क्या हुआ?
- केवल आरोपी आशीष मिश्र का ही मोबाइल मिला ?
- क्या अन्य आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे ?
- हमने 10 दिन का समय दिया था लेकिन लैब की रिपोर्ट भी नहीं आई?