Covid टीकाकरण अभियान को पूरा हुआ 1 साल, सभी स्वास्थ्य कर्मियों और देशवासियों को बधाईः स्वास्थ्य मंत्री

vaccination campaign

vaccination campaign

Share

नई दिल्लीः आज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूरा हो गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर दुनिया के सबसे बड़े कोविड वैक्सीन अभियान की शुरुआत की थी। मालूम हो कि पिछले साल टीकाकरण अभियान के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए।

इतना ही नहीं 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण इसी साल 3 जनवरी से शुरू हुआ। इस बीच स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्तियों के लिए एहतियाती टीके लगाने का अभियान 10 जनवरी से शुरू हुआ। देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अबतक करीब 1,56,76,15,454 टीके लगाए जा चुके है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुशी जाहिर की है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने ट्वीट कर बताया पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान ‘सबके प्रयास’ के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है। मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें