Kota Factory Season 3 : सामने आया कोटा फैक्ट्री सीजन3 का धमाकेदार ट्रेलर

Share

Kota Factory Season 3 : एक बार फिर से जीतू भैया तैयार हैं अपने अतरंगी अंदाज़ में अपने स्टूडेंट्स को सक्सेस मंत्रा देने के लिए। मच अवेटेड सीरीज कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 का ट्रेलर आज लांच हो गया है।

Kota Factory Season 3 :

नेटफ्लिक्स की सीरीज कोटा फैक्ट्री लोगों के बीच में बहुत फेमस है। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेसिस यह स्टोरी कहीं न कहीं कोटा की सच्चाई की एक झलक दिखाती है। इस सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज़ हो चुके हैं। कोटा फैक्ट्री के दोनों सीजन बहुत ही फेमस हुए। इसके इतने फेमस होने की एक वजह इसका स्टूडेंट्स लाइफ से रिलेटेड होना भी है। अब मेकर्स इसका सीजन 3 लांच करने की तैयारी में हैं।

तैयारी ही जीत है’ :

मोस्ट अवेटेड सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आज यानी मंगलवार को नेटफ्लिक्स पर लांच हो चुका है। ट्रेलर की शुरुआत जीतू भैया के किरदार से होती है। एक पॉडकास्ट में वह कहते हैं ‘मुझे लगता है सक्सेफुल सिलेक्शन के साथ हमें सक्सेसफुल प्रिपरेशन को भी सेलिब्रेट करना चाहिए। जीत की तैयारी नहीं… तैयारी ही जीत है भाई।’अपने इसी दोस्ताना अंदाज़ में एक बार फिर जीतू भैया तैयार हैं अपने स्टूडेंट्स को पड़ाने के लिए ।

जीतू सर नहीं बल्कि जीतू भैया :

इस बात की वजह बताते हुए उन्होंने कहा ‘इस बात की वजह बताते हुए उन्होंने कहा हम भूल जाते है कि आईआईटी-जी के ये एस्पिरेंट्स असल में 15-16 साल के बच्चे हैं। उनकी अपनी फीलिंग्स हैं। अपनी आदते हैं। अपनी चाहते हैं। जरा सा डांट दिया तो डिमोटिवेट हो जाते हैं। दोस्त ने कुछ कह दिया तो वो इन्हें बुरा लग जाता है। हर चीज सीरियसली लेते हैं ये लोग। इनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी चीज है….जीतू सर नहीं ले पाएंगें।’

कब रिलीज़ हो रही सीरीज :

नए सीजन के ट्रेलर के साथ लोग इसके रिलीज़ का वेट करने लगे हैं। सीरीज के फर्स्ट और सेकंड सीजन को जितना प्यार मिला उसके बाद लोग इसके सीजन 3 को लेकर एक्ससिटेड हो रहे थे। ट्रेलर देखकर कहीं न कहीं लग रहा है कि सीजन 3 से यह सीरीज अपनी पॉपुलरिटी कायम रखने में कामयाब होगी। सीरीज के मेकर्स नया सीजन 20 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने वाले हैं। लेटेस्ट सीज़न में तिलोत्तमा शोम की नई केमिस्ट्री टीचर के किरदार में एंट्री हुई है, जो ट्रेलर की सबसे क्रिटिकल लाइन को कहती हैं, “कोटा अब एक फैक्ट्री में बदल गया है। पहले बच्चों का पालन-पोषण धीरे-धीरे किया जाता था, अब बड़े स्केल पर मास प्रोडक्शन का ट्रेंड हैं।”

यह भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/mr-mrs-mahi-box-office-collection-the-romance-of-mr-mrs-mahi-pales-in-front-of-the-fear-of-munja-this-much-earning-on-the-11th-day/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *