Kolkata case : ‘कठोर सजा का प्रावधान हो’, सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की मांग
Kolkata case : देश में महिलाओं पर हो रही हिंसा के मामले में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में ममता बनर्जी ने सख्त कानून बनाने की मांग की है। ममता बनर्जी ने पत्र लिख कर कहा कि देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है।
ममता बनर्जी ने पत्र लिख कर कहा कि ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को कठोर केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है, जिसमें ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान हो. ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट-ट्रैक की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से तीन मांग की। ऐसे जघन्य और क्रूर अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून की जरूरत है। दूसरी मांग- फास्ट ट्रैक कोर्ट को जल्द सुनवाई करनी चाहिए। तीसरी मांग- 15 दिन के अंदर ट्रायल पूरा करना होगा। देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है।
Ladakh Accident: लेह में बड़ा हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत, 22 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप