‘ममता बनर्जी के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड चेक करें, सब…’, कोलकाता कांड पर बोले BJP नेता सुवेंदु अधिकारी
Kolkata Case : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “ममता बनर्जी के लोग कह रहे थे ना(आर जी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल के पास वाले कमरे) कि नवीनीकरण का ऑर्डर PWD को 9 अगस्त से पहले दिया गया लेकिन आज तो सामने आ गया कि ऑर्डर 10 अगस्त को मिला… बलात्कारियों को तो फांसी देंगे लेकिन बलात्कारियों को संरक्षण देने वालों का क्या होगा? इसे लेकर ही हमने संशोधन की मांग की थी लेकिन वे(राज्य सरकार) नहीं मानी। ममता बनर्जी का मोबाइल फोन लें और 9-10 अगस्त के कॉल रिकॉर्ड चेक करें, सब सामने आ जाएगा…”
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “कोलकाता पुलिस ने शुरूआत में फेक न्यूज फैलाने को लेकर कई लोगों को समन भेजा लेकिन अब देखा जा रहा है कि कोलकाता पुलिस खुद की फेक न्यूज फैला रही है… आपको सबसे पहले तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ही पूछताछ करनी चाहिए जो सच है सामने आ जाएंगे। सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई, यह एक आयोजित अपराध है… जिस मामले को लेकर संदीप घोष को क्लीन चिट मिली थी उसी मामले में संदीप घोष को हिरासत में लिया गया है आखिर यह कैसे मुमकिन है? यानि यह सरकार का किया हुआ है, क्या उनके ऊपर ममता बनर्जी का हाथ है? और अब संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। संदीप घोष एक रैकेट चला रहे थे, बॉडी ऑर्गन का रैकेट, डेड बॉडी का रैकेट चलाया जा रहा था। छात्रों को पास करने के लिए भी वे घूस लेते थे, इनके साथ पूरी टीम है और इसके तार कालीघाट(CM ममता बनर्जी) से जुड़े हैं…”