Confirm Tatkal Ticket: रेलवे के इस फीचर से सकेंड में बुक करें तत्काल टिकट

Share

Confirm Tatkal Ticket: शादियों के सीजन में और गर्मी की छुट्टियों हर कोई घर जाना चाहता है। लेकिन IRCTC App पर कन्फर्म टिकट (Confirm Tatkal Ticket) मिलना बड़ा मुश्किल होता है। लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

Confirm Tatkal Ticket
Share

Confirm Tatkal Ticket: शादियों के सीजन में और गर्मी की छुट्टियों हर कोई घर जाना चाहता है। लेकिन IRCTC App पर कन्फर्म टिकट (Confirm Tatkal Ticket) मिलना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में आप IRCTC App के माध्यम कुछ खास तरीकों को अपनाकर चुटकियों में तत्काल रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।

रेलवे में तत्काल टिकट की बुकिंग 24 घंटे पहले खुलने वाली ट्रेनों के लिए होता है। जिन रूटों पर ज्यादा यात्री यात्रा करने वाले होते हैं, वहां पर टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। कई बार हम एजेंट्स के चक्कर लगाते रह जाते हैं लेकिन टिकट बुकिंग नहीं होता है।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसको अपनाकर आप चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC ऐप और ऐप में मौजूद मास्टर लिस्ट का उपयोग करके कर सकते हैं।

Confirm Tatkal Ticket- कैसे करें तत्काल टिकट बुक?

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आईआरसीटीसी ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप में अपना आईडी डालकर लॉगइन करें। अब इसमें मास्टर लिस्ट में जाएं और अपना नाम, पता और अन्य जानकारियों को भर रख लें। इससे फायदा ये होगा कि टिकट बुकिंग के दौरान आपको अलग से डिटेल नहीं भरना होगा।

तत्काल टिकट बुक करते समय जब यात्री डिटेल भरने जरूरत होती है तब इस मास्टर लिस्ट का प्रयोग करें। इससे आपको डिटेल भरने में लगने वाला समय कम हो जाएगा और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

तत्काल टिकट की बुकिंग (Confirm Tatkal Ticket) एसी कोच के लिए 10 बजे और स्लीपर कोच के लिए 11 बजे शुरू होती है। टिकट बुकिंग से एक या दो मिनट पहले लॉग इन कर लें। इसके बाद अपना रूट सेलेक्ट करके इसमें यात्री डिटेल मास्टर लिस्ट से भरें। मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें। डिटेल खुद आ आएगी। अब पेमेंट करके अपना टिकट बुक करें। इससे आपका समय भी बचेगा और टिकट भी कंफर्म मिलने का चांस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *