Kisan Andolan: देशभर में आज किसान रोकेंगे ट्रेन, दिल्ली में बन सकती है जाम की स्थिति

Kisan Andolan: देशभर में आज किसान रोकेंगे ट्रेन, दिल्ली में बन सकती है जाम की स्थिति
Kisan Andolan: किसानों द्वारा 10 मार्च को पूरे देशभर में ट्रेन रोको आंदोलन किया जाएगा. किसान आज दोपहर करीब 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक देशभर में ट्रेन रोको आंदोलन करेंगे. किसानों के इस आंदोलन का समर्थन संयुक्त किसान मोर्चा भी करेगे.
किसान नेताओं ने लगाए ये आरोप
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने भी किसानों द्वारा किए जाने वाले ट्रेन रोको आंदोलन को समर्थन दिया है. वहीं किसान नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार एक तरफ आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी का नारा देती है वहीं दूसरी ओर 1 लाख 41 हजार करोड़ के खाद्य तेल और 29 लाख टन दालों का आयात करती है.
Kisan Andolan: सीमावर्ती इलाकों में लग सका है जाम
किसानों ने बीते दिनों रेलवे पटरी पर जाम लगने की बात कही थी. जिसके कारण सीमावर्ती इलाकों में जाम की समस्या हो सकती है. वहीं किसानों के द्वारा अधिकारियों को 10 मार्च से 14 मार्च तक रेलवे ट्रैक जाम करने की बात कही गई थी. वहीं दिल्ली में कई स्थानों पर आज जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
ये भी पढ़ें- PM Modi: शनिवार को पीएम मोदी ने किया काशी का दौरा, CM योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर