Khelo India के पदक विजेताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे एथलीट

khelo india athletes will now be eligible for govt job
Share

Khelo India: भारतीय खिलाड़ियों के लिए खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। बुधवार (6 फरवरी) को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया है कि अब खेलो इंडिया के खिलाड़ी सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे। खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। 

Khelo India: क्या बोले केंद्रीय मंत्री

खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री के अनुरूप एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र के जी के दृष्टिकोण, जमीनी स्तर पर प्रतिभा का पोषण करना और खेल को एक आकर्षक और व्यवहार्य कैरियर विकल्प में बदलना, खेलो इंडिया एथलीट अब सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होंगे।’

‘घोषणा करते हुए खुशी हो रही है’

उन्होंने आगे कहा कि ‘ये अभूतपूर्व कदम अब 𝗞𝗵𝗲𝗹𝗼 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗚𝗮𝗺𝗲𝘀- 𝗬𝗼𝘂𝘁𝗵, 𝗨𝗻𝗶𝘃𝗲 से पदक विजेताओं की सरकारी नौकरियों में योग्य होने की पात्रता बढ़ाता है। ये संशोधित नियम भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने में हमारे एथलीटों का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’

पहले नहीं थे सरकारी नौकरी के योग्य

बता दें कि खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) के एथलीट खिलाड़ी पहले सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं होते थे। लेकिन अब अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के पक्ष में बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि अब खेलो इंडिया के एथलीट खिलाड़ी भी सरकारी नौकारी के लिए पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें- लोकसभा के चुनावी ‘रण’ में उतरने के लिए MVA तैयार, पूरी हुई Seat Sharing!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *