कॉमिक के पन्नों पर आज ही के दिन पहली बार नजर आया था कार्टून ‘सुपरमैन’, जानिए इतिहास

Share

नई दिल्ली। इतिहास से आप बहुत कुछ सीखते हैं। पुरानी यादें और कहानियां आने वाले पीढ़ी को प्रेरित करती हैं। इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा नहीं होता है। इतिहास सिर्फ खुद में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी हम बहुत कुछ सीखते हैं। इसी कड़ी में हम जानेंगे कि आज यानि की 30 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था? कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा।

साल के छठे महीने का अंतिम दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं। साल का 181वां दिन देश दुनिया के इतिहास में बहुत सी घटनाओं के साथ दर्ज है। वह 1938 में 30 जून का ही दिन था जब बच्चों के सबसे पसंदीदा कार्टून चरित्रों में शुमार सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स के पन्नों पर नजर आया था। उसके बाद सुपरमैन दुनियाभर के बच्चों का पसंदीदा किरदार बन गया। उस दिन से लेकर आजतक सुपरमैन के फैंस की लंबी तादाद है। बच्चे, बूढ़े या कोई भी वर्ग हो वो सुपरमैन के दीवाने हैं।

जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..

1914- महान स्वतंत्रता सेनानी दादाभाई नौरोजी का निधन

1933- फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया

1934- जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशलिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफाया किया

1938- बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक में नजर आया

1947- भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा

1960- अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का फैसला किया

1962- रवांडा और बुरूंडी आजाद हुए

1990- पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का विलय

1997- हांगकांग से ब्रिटिश हुकूमत खत्म

2000- अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी

2005- स्पेन ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी

2012- मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने