The Kerala Story: सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर फिल्म के रिलीज को लेकर दखल देने से किया मना

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) एक बार फिर विवादों में है। तो वहीं आज यानि गुरूवार को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज में दखल देने से साफ इंकार कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह इस फिल्म के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराई गई थी। जिस पर भी अदालत ने कुछ भी निर्णय देने से मना कर दिया था।
गंभीर हैं दावे
साथ ही एक्ट्रेस अदा के मुताबिक यह फिल्म केरला में हुई कुछ सच्ची घटनाओं से आधारित होकर बनाई गई है, जिसमें लगभग 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी को दिखाया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कहानी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। वहीं कई लोग मांग कर रहे हैं कि इस फिल्म की रिलीज को रोका जाए। इसके अलावा मुस्लिम समाज भी इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंसर बोर्ड का हवाला देते हुए कहा की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी है और कोर्ट इस फिल्म के रिलीज में कोई भी दखल नहीं देना चाहता है।
ये भी पढ़े: सनी देओल के बेटे करण देओल ने की सगाई