ट्रंप के बिजली के दाम घटाने के ऐलान पर बोले केजरीवाल… ‘अमेरिका पहुंची दिल्ली की फ्री रेवड़ी’

Kejriwal on free ki revri
Share

Kejriwal on free ki revri : अमेरिका में आने वाले दिनों में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों के मद्देनजर अमेरिका में पॉलिटक पार्टीज जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे कर रही हैं. इसी क्रम में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो बिजली के दाम घटाएंगे. उनकी इस घोषणा पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

अमेरिका में होना है राष्ट्रपति पद का चुनाव

केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया कि ‘अमेरिका पहुंची केजरीवाल की फ्री रेवड़ी’. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ट्रंप ने बिजली के दाम 50 प्रतिशत तक घटाने का ऐलान किया है. दिल्ली की फ्री रेवड़ी अमेरिका पहुंच चुकी है.

बता दें कि अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इस बारे में घोषणा की थी कि वो सत्ता में आने पर बिजली के दाम घटाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हम अपनी विद्युत क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे.

5 नवंबर को होनी है वोटिंग

बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसमें मुख्य प्रतिस्पर्धा अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच है. डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं. अगले साल 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ें : Haryana : अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा – ‘दिलचस्पी केवल जलेबी में थी’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *