रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अज़रबैजान विमान दुर्घटना के लिए माफी मांगी, कहा ‘यह था दुखद हादसा’

Kazakhstan Plane Crash :

Kazakhstan Plane Crash : रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अज़रबैजान विमान दुर्घटना के लिए माफी मांगी, कहा 'यह था दुखद हादसा'

Share

Kazakhstan Plane Crash : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से रूस के हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के संबंध में माफी मांगी है। यह हादसा क्रिसमस (25 दिसंबर) को कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास हुआ, जब विमान संख्या J2-8243 को दक्षिणी रूस से डायवर्ट किया गया था।

क्रेमलिन के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने इस दुखद घटना पर खेद व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

बता दें कि अज़रबैजान एयरलाइंस की उड़ान संख्या J2-8243 दक्षिणी रूस से उड़ान भरने के बाद कज़ाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस घटना में कम से कम 38 लोग मारे गए थे जबकि 29 बच गए थे। इस विमान J2-8243 को दक्षिणी रूस से डायवर्ट किया गया था, क्योंकि उस समय रूसी क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन द्वारा हमले हो रहे थे।

हालांकि, विमान ने ग्रोज़्नी हवाई अड्डे पर लैंड करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन असफल रहा। वहीं यूक्रेनी ड्रोन हमलों के दौरान, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन हमलों को निष्क्रिय करने के प्रयास किए जा रहे थे।

क्रेमलिन का बयान

रूस की क्रेमलिन ने जारी बयान में कहा कि अजरबैजान विमान पर हमला गलती से हुआ था। विमान का डायवर्जन सुरक्षा कारणों से हुआ था, क्योंकि ग्रोज़्नी, मोज़दोक, और व्लादिकावकाज में उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे, जिसके कारण रूस की एयर डिफेंस सिस्टम को इसे विफल करने के लिए सक्रिय किया गया था।

वहीं अजरबैजान एयरलाइन्स की विमान दुर्घटना की जांच जारी है। लेकिन कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से विमानन विशेषज्ञों ने विमान के बाहरी हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है। बताया जाता है कि मिसाइलों के छर्रों से विमान को नुकसान हुआ है। क्लैश रिपोर्ट के वीडियो में विमान के बाहरी हिस्से में बड़े छेद दिखाई दिए हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर दिखी बर्फ की चादर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *