Kasganj: ईको स्पोर्ट कार में आग लगाते हुए का वीडियो वायरल

Share

Kasganj: कासगंज नगर में खड़ी कार में दो युवक द्वारा आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें दो युवक रोड किनारे खड़ी ईको स्पोर्ट कार में पेट्रोल डालकर आग लगाकर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला कासगंज (Kasganj) सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरों गेट स्थित चामुण्डा देवी मंदिर के गेट के सामने का है। जिसमे राजू नाम का कार मिस्त्री किसी की कार ठीक करने के लिए लाया था। तभी देर रात दो अज्ञात युवकों ने खड़ी कार का शीशा तोड़कर गाड़ी के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगादी। जिसके कारण इको स्पोर्ट कर जल कर राख हो गई।

वही स्थानीय लोगों को गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली तो लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू न पाने के चलते लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड की सहायता से जलती कार पर काबू पाया। जब तक पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझा पाती तब तक कार जलकर राख हो गई। वही जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो दो बाइक सवार युवक कार के शीशे तोड़कर पेट्रोल डालकर आग लगा कर भागते नजर आ रहे। पुलिस ने मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवकों की पहचान करना शुरू कर दिया है।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bhadohi: उम्र कम कर दुबारा हाईस्कूल परीक्षा पास कर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी धराया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें