Karnataka Election: 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट

Share

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के एक हफ्ते बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। आज 24 नए विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनको जोड़कर अब सरकार में 34 मंत्री हो गए हैं। 20 मई को सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों ने शपथ ली थी। समारोह में हिस्सा लेने काफी लोग पहुंचे थे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची इस प्रकार है:

 एचके पाटिल

कृष्णा बायरे गौड़ा

एन चेलुवारायस्वामी

के वेंकटेश

एचसी महादेवप्पा

ईश्वर खंड्रे

क्याथासंद्रा एन राजन्ना

दिनेश गुंडू राव

शरणबसप्पा दर्शनापुर

शिवानंद पाटिल

तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा

एसएस मल्लिकार्जुन

तंगदगी शिवराज संगप्पा

शरणप्रकाश रुद्रप्पा

पाटिल मनकल वैद्य

लक्ष्मी आर हेब्बलकर

रहीम खान

डी. सुधाकर

संतोष एस लाड

एनएस बोसेराजू

सुरेश बी.एस

मधु बंगारप्पा

डॉ एमसी सुधाकर

बी नागेंद्र

ये भी पढ़ें: सुशील गुप्ता बने हरियाणा AAP अध्यक्ष, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें