Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, अधिकारियों ने लिया जायजा

Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, अधिकारियों ने लिया जायजा

Share

Kanwar Yatra 2024: चारधाम यात्रा के बीच अब करीब डेढ़ महीने बाद शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिन बुधवार को अधिकारियों ने श्यामपुर हाईवे पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

22 जुलाई से शुरू होगी कावड़ यात्रा

इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होगी और इसका समापन 2 अगस्त को होगा. करोड़ो श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों से गंगाजल भरने के लिए पहुंचेंगे. वहीं राज्य के अधिकारी कावड़ मेले की व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं. बुधवार को एडीएम प्रशासन पीएल शाह और एसडीएम अजयवीर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

SDM ने वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं एडीएम ने वन विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपदा को ध्यान में रखते हुए ऐसे पेड़ों को हटा दिए जाएं जो कभी भी गिर सकते हैं. साथ ही रोड के किनारे बड़े पेड़ों की लॉपिंग लगाने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा NHAI के अधिकारियों को निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही चंडीघाट से श्यामपुर तक जाम संभावित क्षेत्रों में काम करने के लिए भी निर्देश दिए.

वहीं ऊर्जा निगम के अफसरों कहा कि यात्रा मार्ग पर बिजली के खतरनाक झूलते हुए तार व पोल न हो। इस मौके पर एसडीएम अजयवीर, सीओ जूही मनराल, एसओ नितेश शर्मा, वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, ऊर्जा निगम के अफसर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में प्रचंड गर्मी से मिली राहत, आज चलेगी धूल भरी आंधी, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें