Uttar Pradesh

Kannauj News: घर से लड़ कर निकले अधेड़ का पेड़ से लटका मिला शव

Kannauj News: कन्नौज से एक अधेड़ के फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लोगों ने शव को पेड़ से लटकता हुआ देखा तो पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद से घर में मातम छा गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

नीम के पेड़ पर फंदा लगा कर 50 वर्षीय सतीश जाटव ने आत्महताया कर ली। मृतक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला सदरी का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते सुबह घर से गुस्सा होकर निकल गए थे। उसके एक घंटे बाद नीम के पेड़ पर शव लटकने की सूचना मिली। शव के मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। नीम के पेड़ से लटका मिला शव देख कर ग्रामीड़ के होश उड़ गए। धीरे-धीरे घटनास्थल पर ग्रामीड़ों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने तुरंत पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। मृतक के बेटे का कहना है कि वो घर से लड़ कर निकले थे, जिसके बाद उनका शव मिला है।

पुलिस की जांच जारी है

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह कह पाना मुश्किल है। फिलहाल, परिजनों ने न तो हत्या की शंका जताई है और न ही किसी पर हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : Barabanki News: शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की पिकअप समेत 8 बाइक बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button