Kangana Ranaut:’अपनी राजनीति के लिए इतिहास न खराब करें…’सुभाषचंद्र के पाेते की कंगना को फटकार
Kangana Ranaut: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस का देश का पहला प्रधानमंत्री बताया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। अब कंगना के इस बयान पर सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि किसी को भी अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के लिए इतिहास को विकृत नहीं करना चाहिए।
चंद्र कुमार बोस ने कंगना को फटकार लगाते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक विचारक, सैनिक, राजनेता, दूरदर्शी थे. वह एकमात्र ऐसे नेता थे, जो भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए भारत के सभी समुदायों को एकजुट कर सकते थे। नेताजी के प्रति वास्तविक सम्मान उनकी विचारधारा का अनुसरण करना होगा। चंद्र कुमार बोस ने ये कहते हुए पिछले सितंबर में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था कि उनके सिद्धांत पार्टी के साथ मेल नहीं खाते हैं। उनका इस्तीफा इंडिया बनाम भारत विवाद के बीच में आया था।
Kangana Ranaut’ ने क्या कहा था
कंगना ने कहा था नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री हैं न कि जवाहरलाल नेहरू कंगना के इस बयान के बाद यूजर्स ने उनकी जमकर अलोचना की। जिसके बाद कंगना ने एक्स पर एक लेख का स्क्रीनशॉर्ट इस लेख में कहा गया था कि नेताजी ने 1943 में सिंगापुर में आजाद हिंद सरकार बनाई और खुद को पहला प्रधानमंत्री घोषित किया था। कंगना ने पोस्ट कर कहा था कि अगर मैं आपके आईक्यू से बहुत आगे बोलती हूं तो आप मान लेते हैं कि मुझे जानकारी नहीं होगी। बल्कि ये मजाक आप पर है और ये बहुत ही घटिया है।
यह भी पढ़ें:-Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई हिरासत की अवधि