फिल्म “Pathaan” पर कंगना और उर्फी में छिड़ी जंग

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ पठान’ खुब चांदी बटोर रही है। अभी तक जहां इस फिल्म को लेकर धर्म के ठेकेदारों में ही जंग छिड़ी हुई थी, वहीं अब बॉलीवुड के सितारे भी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
कंगना और उर्फी में वार- पलटवार
दरअसल कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उर्फी ने उसपर पलटवार किया है। हुआ ये कि पिछले दिनों फिल्म प्रोड्यूसर प्रिया गुप्ता ने थिएटर के अंदर का एक वीडियो ट्वीट किया था।
कंगना रणौत ने प्रिया के ट्वीट को रिट्वीट किया, और लिखा कि बहुत अच्छा एनालिसिस है…इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खान को ही प्यार किया है, और कभी-कभी सिर्फ और सिर्फ खान को ही करते हैं। साथ ही मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर जुनून सवार है। इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत है… दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है’।
गौरतलब है कि अब कंगना के इस ट्वीट पर उर्फी जावेद ने अपनी राय रखी है। उर्फी जावेद ने रिट्वीट कर लिखा- ‘हे ईश्वर! ये क्या बंटवारा है, मुस्लिम एक्टर्स, हिंदू एक्टर्स। कला को धर्म के नाम पर नहीं बांटा जाता। यहां सिर्फ एक्टर्स हैं’।
उर्फी ने जवाब देते हुए लिख दी ये बात
इतना ही नहीं, कंगना ने उर्फी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ‘हां मेरी प्यारी उर्फी ये एक आदर्श दुनिया होगी, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में बंटेगा नहीं, तब तक यह विभाजित रहेगा। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी समान नागरिक संहिता की मांग करें। क्या हम ऐसा कर सकते है’? कंगना ने अपने इस ट्वीट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी मेंशन किया है।
हफ्तेभर में ही 500 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म पठान को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं, और फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को पछाड़ते हुए ये फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
किंग खान के फैंस इस फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड हैं कि टिकट के बढ़ते दाम से भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather: राजधानी समेत इन पड़ोसी राज्यों में बरसेंगे बादल, गिरेगा पारा!
इस फिल्म के बॉयकॉट को लेकर कई तस्वीरें सामने आईं। किसी ने इस फिल्म को धर्म का हवाला देते हुए गलत बताया, तो किसी ने इसका समर्थन भी किया। वहीं अब बॉलीवुड की कंगना रनौत और उर्फी जावेद भी कूद पड़ी हैं। और दोनो की ये ट्विटर जंग खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।