Jyotish Shastra : जानें आज का अपना राशिफल, कुछ बातों का रखें विशेष ध्यान

Jyotish Shastra
Jyotish Shastra : व्यक्ति की राशि के आधार पर उसके पूरे जीवन का लेखा – जोखा जाना जा सकता है। राशि हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है।
मेष राशि : आज का दिन आपके आन्य दिनों से ज्यादा व्यस्त रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों के कुछ रुके काम अब पूरे होने की संभावना है। अपने कामों की योजना बना कर काम करें और काम का भार ज्यादा रह सकता है। किसी भी प्रकार का धन उधार लेने से बचें।
वृष राशि : अविवाहित लोगों के जीवन में किसी के आने की संभावना है। अपनी योजना पर ध्यान दें, आप अपनी वाणी और व्यवहार से अच्छा मुकाम हायिल कर सकते है। किसी काम के अधूरे रह जाने से निराश न हों। विदेश में रह रहे किसी संबंधि के जरिए कोई निराशाजनक सूचना सुनने के लिए मिल सकते हैं।
मिथुन राशि : आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, अपना ध्यान धार्मिक कार्यों में लगाएं। आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। किसी के भी कहने में आकर लड़ाई – झगड़े में न पड़ें। यदि आप कोई वाहन खरीद रहे हैं, तो उसमें आपको अत्यधिक धन लगाना पड़ सकता है। अपने पिता जी की सलाह लेकर आगे बड़ें।
कर्क राशि : आज के दिन आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बना कर चलें। अधिक खर्च करने से बचें, और अपने साथी के साथ कहीं घूमने की संभावना है जिस में काफी पैसा खर्च होगा। संतान को नयी जगह दाखिला मिल सकता है। समस्याओं को लेकर अपनी माता जी से बातचीत करें।
सिंह राशि : आपकी आय में वृध्दि होगी, मगर अपने अधिक खर्चों पर ध्यान दें। सरकारी नौकरी कर रहे लोग अपनी तैयारी में तेजी लाएंगें। यदि किसी भी मजबूरी के चलते आपको कर्ज लेना पड़े, तो उस से बचले की कोशिश करें। अपने कामें मे ध्यान लगाएं।
कन्या राशि : भाई और बहन से आपकी अच्छी बनेगी, रिशतों में मजबुती आएगी। आपकी नौकरी आज के दिन खुशियां लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर से बातचीत कर सकते है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है।
तुला राशि : कार्यक्षेत्र में गलती करने से सावधान रहें। आपके लिए तरक्कि के नए मार्ग खुलेंगे। माता जी को लेकर ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलाने लेकर जाएंगे। आपकी किसी बात से आपके भाई परेशान रहेंगे। नौकरि में चल रहीम दिक्कतों से परेशान हो सकते है।
वृश्र्चिक राशि : आपके भाग्य के दृष्टिकोण से लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ विघ्न आने से परेशान हो सकते हैं, बेहतर होगा कि अपनी सुविधा पर ध्यान दें। आज का दिन भागदौड़ से भरा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
धनु राशि : आपके लिए गए फैसलों से लाभ होगा। आय के मामले में आपका दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से चल रहे आपसी झगड़े के सुलझने की संभावना है। किसी को धन उधार देने से बचें, और पढ़ाई – लिखाई में बदलाव करने का सोच रहे है, तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा।
मकर राशि : रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। व्यवसाय में तरक्कि की रहा में आगे बड़ेंगे, मगर आ रही कुछ रुकावटों को दुर करने की कोशिश करें। जीवनसाथी से आपके कामों में पूरा साथ मिलेगा। कार्यों की योजना बना कर काम करें।
कुंभ राशि : आपका जीवन साथी आपको कोई सरप्राइज गिफट दे सकते हैं। राजनीति की ओर आगे बड़ रहे लोग सावधानी बरतें, किसी महिला मित्र से धोखा मिल सकता है। भाग्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी प्रॉपर्टी के खरीदने की योजना बना सकते है।
मीन राशि : आपको किसी मनचाहे फल की प्राप्ति होने की संभावना हैं। आज का दिन सुख – सुविधाओं से भरा रहेगा। किसी अधूरे काम को पूरा करने में समस्या आ सकती है। अपने मित्रों के साथ घूमने की योजना बनाएंगे। अपने धन का किछ हिस्सा दान पुण्य में लगाने से मानसिक शांति मिलेगी।
यह भी पढ़ें : http://Raipur : हरेली की रात में लाल बंगला बना एक रहस्यमय बंगला, आखिर क्या है इसकी असल कहानी ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप