ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

Share

Madhavi Raje Scindia Passes Away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह निधन हो गया है. पिछले दो महीने से उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने आज सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली.

सुबह 9.28 बजे ली आखिरी सांस

सिंधिया कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज सुबह निधन हो गया. पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. दो सप्ताह पहले उनकी हालत काफी गंभीर थी. आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आख़िरी साँस ली.

16 मई को होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली में निधन के बाद राजमाता माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा, जहां 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री

सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर सीएम योगी ने विनम्र श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

ये भी पढ़ें- Lucknow: चार चरणों के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में, मोदी की विदाई तय, प्रेस कांफ्रेंस में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें