JP Nadda : अगर पश्चिम भारत में सक्षम है तो पूर्व में उसका नाम लेने…बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा बोले

Share

JP Nadda : उत्तर प्रदेश में जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया। लोकसभा चुनाव के बाद पहली कार्यसमिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कार्यसमिति की बैठक को संबोधिक किया। यह बैठक राम मनोहर लोहिया के विश्व विद्यालय में हुई। इस बैठक में विधायकों और सांसदों को आंमत्रित किया गया। जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 चुनाव के नतीजों ने ये बता दिया कि जो भी दल हैं, अगर वे उत्तर-पूर्व में सक्षम हैं तो मध्य भारत में शून्य हैं।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 2024 चुनाव के नतीजों ने ये बता दिया कि जो भी दल हैं, अगर वे उत्तर-पूर्व में सक्षम हैं तो मध्य भारत में शून्य हैं। अगर कोई उत्तर भारत में सक्षम है तो वह दक्षिण भारत में दिखने को नहीं मिलती है। अगर वह पश्चिम भारत में सक्षम है तो पूर्व में उसका नाम लेने वाला भी नहीं है, और अगर कोई मध्य में सक्षम है तो उसका उत्तर, पूरब, पश्चिम, दक्षिण कहीं भी नाम लेने वाला कोई नहीं है। अकेली भाजपा है जो अखिल भारतीय पार्टी है, हर जगह है।

जेपी नड्डा ने कहा कि देश में 1500 पार्टियां हैं, कौन सी ऐसी पार्टी है जो विचारधारा की पार्टी है? कांग्रेस पार्टी ने जिसका विरोध किया उसके साथ समझौता किया, जिसके साथ समझौता किया उसका विरोध किया। कोई भी विचारधारा नहीं है। आपके यहां जितनी क्षेत्रीय पार्टियां हैं किसी में भी कोई विचारधारा है? ये अकेली भाजपा है जो विचारधारा की पार्टी है।

ये भी पढ़ें : Donald Trump Shot: FBI ने की ट्रंप पर फायरिंग करने वाले शूटर की पहचान, पेंसिलवेनिया का रहने वाला था आरोपी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *