Job Alert: बैंक में नौकरी करने का है सपना, तो इस बैंक में निकली हैं 100 से भी ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती

UCO Bank Specialist Officer Jobs 2023: बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए बेहद ही खास खबर है. दरअसल, यूको बैंक की तरफ से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार स्पेशलिस्ट ऑफिसर (specialist officer) के खाली पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी. जिसका आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा.
वहीं, आवेदव पत्र को जमा करने की आंतिम तिथि 27 दिसंबर 2023 तय की गई है. ऐसे में सलाह दी जाती है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह आंतिम तारीख से पूर्व अपना आवेदन पत्र भरकर तय किये गए पते पर भेज दें. अन्यथा इसके बाद आपका आवेदन पत्र स्वीकारा नहीं जाएगा.
बता दें नोटिफिकेशन के अनुसार यूके बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 127 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती कांटेक्ट बेसिस पर की जाएगी.
जानें सिलेक्शन प्रोसेस
निर्धारित पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उनको इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया से गुजरना होगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए – 800 रुपये तय किया गया है,
- एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार के लिए – किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
- आवेदन भुगतान – इंटरनेट बैंकिंग या फिर NEFT के जरिये किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई –
- सबसे पहले उम्मीदवार को यूको बैंक की आधिकारिक साइट ucobank.com पर जाकर होम पेज पर जाना होगा.
- जिसके बाद ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें. फॉर्म को सही से भरकर और मांगे गए जरूरी दस्तावेजों के साथ उसे दिए गए पते पर भेज दें.
- पता – महाप्रबंधक, यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, चौथी मंजिल, एच. आर. एम. विभाग, 10, बीटीएम सारणी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 700 001 के पते पर अपना आवेदन पत्र भेजना होगा.
यह भी पढ़ें: सरकार ने की 100 से ज्यादा वेबसाइट ब्लॉक, Part-time Job के नाम पर फ्रॉड करने वाली वेबसाइट्स पर एक्शन