Jhansi: झांसी में थाना मोठ पुलिस ने 55 लाख रुपए के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार
Jhansi: झांसी (Jhansi) में थाना मोठ पुलिस ने 55 लाख रुपए के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 13 और 14 फरवरी की रात को नमो फूड प्लाजा के पास हंस ट्रैवल्स की बस से एक यात्री के 60 लाख रुपये से भरा बैग बदमाश चोरी करके गये थे। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
Jhansi: तलाशी लेने पर चोरी के 55 लाख रुपये बरामद हुए
Jhansi: आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश साबिर निवासी खैरवा थाना मनावर जिला धार म०प्र० को नमन रिसोर्ट पंचर की दुकान मोठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर चोरी के 55 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश साबिर के खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया है। एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि बाकी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर शेष 5 लाख रुपये भी बरामद किये जाएंगे।
(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jhansi: मऊरानीपुर में धमाके के साथ कार में आग लगने का वीडियो आया सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”