JEE Advanced 2023 का रिजल्ट जारी, वीसी रेड्डी ने किया टॉप

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑफ टेक्नोलॉजी आज 18 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 341 अंक मिले हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी जिदविलास रेड्डी को 360 में से 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। इसी जॉन की N.N भाव्या श्री फीमेल टॉपर हैं। ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वो जेईई एंडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेत हैं।
रिजल्ट रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि 4 जून को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट के साथ आईआईटी गुवाईटी गुवाहाटी ने आज फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। इसके बाद अगले दिन से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की तरफ से काउंसलिंग शुरू होगी। JEE Advanced 2023: आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड में रैंक हासिल की होगी, वे आईआईटी के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस के लिए योग्य होंगे।
JEE Advanced 2023: IITs और NITs में सीट एलोकेशन प्रक्रिया से देशभर में IITs, NITs, IIITs और सरकारी फंड के टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में उम्मीदवारों को सीट दी जाती है। इस joint Seat Allocation Authority ऑनलाइन आयोजित करती है।