‘Jawan’ की एक्ट्रेस Nayanthara ने ली इंस्टाग्राम पर एंट्री! कुछ ही घंटों में इतने लोगों ने किया फॉलो…
Nayanthara Instagram Debut: ‘जवान’ फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर एंट्री ले ली है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है।
‘जवान’ फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब दर्शकों का इंतजार बस कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है। फिल्म की रिलीज से पहले 31 अगस्त को ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लोग शाहरुख और नयनतारा की केमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हैं और इसी बीच साउथ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है।
बता दें कि नयनतारा फिल्म ‘जवान’ में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वे एक पुलिसवाली का किरदार अदा करती हुई दिखाई देंगी। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एंट्री ले ली है। नयनतारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे पहले अपने बच्चों के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है।
कुछ ही घंटों में इतने लोगों ने किया फॉलो
नयनतारा के इंस्टाग्राम पर एंट्री लेने के कुछ ही घंटों के अंदर उन्हें 844K लोगों ने फॉलो कर लिया है। वहीं एक्ट्रेस ने अब तक कुल 5 पोस्ट किए हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया है तो दूसरे पोस्ट में वे अपने बच्चों के साथ पोज दे रही हैं। वहीं बाकी के तीन पोस्ट में उन्होंने तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में अपनी अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर पोस्ट किया है।
एक्ट्रेस ने किया इन 7 लोगों को फॉलो
नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 लोगों को फॉलो किया है। उनकी फॉलोविंग लिस्ट में पहला नाम किसी और का नहीं बल्कि उनके हीरो शाहरुख खान का है। वहीं एक्ट्रेस ने म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध को भी फॉलो किया है। इसके अलावा नयनतारा ने अपने पति और फिल्म डायरेक्टर विगनेश शिवान को भी फॉलो किया है। वहीं माइकल ओबामा, द राउडी पिक्चर्स और जेनिफर लोपेज भी उनकी फॉलोविंग लिस्ट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन ऑफर का Gadar 2 को हुआ फायदा, जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म